हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल, गरीबों की कानूनी मदद के लिए मेले में लगाया सहायता केंद्र - गरीबों की कानूनी मदद

हरियाली तीज पर गरीबों की कानूनी मदद करने के लिए सोहना मेले में विशेष कानूनी सहायता केंद्र बनाया गया है. इसमें वकील फ्री में लोगों की मदद करेंगे.

विधिक सेवा प्राधिकरण का मेले में कैंप

By

Published : Aug 3, 2019, 5:17 PM IST

गुरुग्राम:सोहना में लगाए गए हरियाली तीज मेले में पहली बार एक विशेष कानूनी सहायता केंद्र बनाया गया है. इस कैम्प में गरीब लोगों को फ्री में कानूनी सलाह दी जाएगी. तहसील, अदालत और विभागों से परेशान लोग कैंप में उपस्थित वकीलों से फ्री में सलाह ले सकते हैं. इस कैंप के जरिए गरीब लोगों को फ्री में वकील मुहैया होंगे.

इन वकीलों का खर्च सरकार वहन करेगी. लोगों को कानून के बारे में जागरूक करने के लिए इस कैंप का आयोजन हरियाणा लीगल सर्विस के निर्देशानुसार कराया गया है. इस कैंप का उद्घाटन एडिशनल सिविल जज सैलजा गुप्ता ने किया.

विधिक सेवा प्राधिकरण का मेले में कैंप

ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद की नीमका जेल में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, 200 पुलिसकर्मियों ने ली तलाशी

25 अगस्त तक चलेगा कैंप

इस कैंप में तहसील और दूसरी जगहों पर होने वाली कानूनी अड़चनों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके लिए इस कैंप में अदालत की तरफ से उनके पैरा लीगल, वालंटियर और लीगल ऐड के वकील मौजूद रहेंगे. कैम्प 25 अगस्त तक चलेगा. इसमें किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details