गुरुग्राम:सोहना में लगाए गए हरियाली तीज मेले में पहली बार एक विशेष कानूनी सहायता केंद्र बनाया गया है. इस कैम्प में गरीब लोगों को फ्री में कानूनी सलाह दी जाएगी. तहसील, अदालत और विभागों से परेशान लोग कैंप में उपस्थित वकीलों से फ्री में सलाह ले सकते हैं. इस कैंप के जरिए गरीब लोगों को फ्री में वकील मुहैया होंगे.
इन वकीलों का खर्च सरकार वहन करेगी. लोगों को कानून के बारे में जागरूक करने के लिए इस कैंप का आयोजन हरियाणा लीगल सर्विस के निर्देशानुसार कराया गया है. इस कैंप का उद्घाटन एडिशनल सिविल जज सैलजा गुप्ता ने किया.