गुरुग्राम:पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के आह्वान पर प्रदेश भर के वकील हड़ताल पर हैं. सोहना कोर्ट के वकीलों ने भी कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. कोर्ट के काम नहीं होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड
वकीलों ने हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के गठन के विरोध, सब डिवीजन स्तर पर एडीजे अदालत और फैमली कोर्ट बनाने की मांग की. सोहना बार असोसिएशन के प्रधान देवदत्त शर्मा ने बताया कि पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल की कॉल पर प्रदेश भर के वकील पड़ताल पर हैं. हैट के साथ ही वो दूसरी मांगों को लेकर भी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.