गुरुग्राम : हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के खास गोल्डी बराड़ के कहने पर आरोपी विक्की गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्र में बड़ी वारदातों को अंजाम देता था.
आरोपी पर एक लाख का इनाम था : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जिस गुर्गे को पकड़ने में गुरुग्राम पुलिस को सफलता मिली है, उस पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक बिजनेसमैन को किडनैप करके फिरौती की डिमांड करने की योजना बनाई थी और इसके लिए पुलिस की वर्दी वो इस्तेमाल करने वाला था. लेकिन इससे पहले की शातिर ऐसा कर पाता, पुलिस ने उसे अपने शिकंजे में ले लिया. पकड़ा गया आरोपी काफी लंबे अरसे से फरार चल रहा था. उस पर एक दर्जन से ज्यादा केस पुलिस ने पहले से दर्ज कर रखे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पर लूट, मारपीट, चोरी, अपहरण, शस्त्र अधिनियम के तहत राजस्थान में 5 केस, लूट के मामले मेंं महेंद्रगढ़ में 1 केस, चोरी के मामले में गुरुग्राम में 2 केस तथा 2 केस दादरी में दर्ज हैं. आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.