गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर हैं. यह सभी गोल्डी बराड़ के इशारों पर काम कर रहे थे. पुलिस के अनुसार गोल्डी बराड़ ने ही विदेशी धरती से बैठकर इन सभी आरोपियों को एक साथ इकट्ठा किया था. ये शातिर आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें हथियारों के साथ धर दबोचा.
कनाडा की धरती पर बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. सिद्दू मूसेवाले की हत्या करने का मामला हो या किसी से फिरौती मांगने का. गोल्डी बराड़ अपने गुर्गों की मदद से यहां एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ साइबर सिटी गुरुग्राम में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसके लिए गोल्डी बराड़ ने गुरुग्राम में अलग-अलग राज्यों से 10 शार्प शूटर बुलाए थे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार, बुलेट प्रूफ जैकेट और पिस्टल बरामद
गुरुग्राम पुलिस ने वारदात करने से पहले ही सभी आरोपियों को धर दबोचा. गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के महेंदवाड़ा में कुछ बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचे हैं. इसी सूचना के आधार पर गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो वहां 7 कुख्यात बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.