गुरुग्राम: सोहना बार एसोसिएशन के चुनाव में लखविंदर खटाना ने प्रधान, सत्यदेव सिंह ने सचिव और कुलदीप सिंह ने सह सचिव के पद पर भारी मतों से जीत हासिल की है. वहीं चंद्रभान शर्मा को उप प्रधान पद के लिए पहले ही बार एसोसिएशन द्वारा निर्विरोध चुना जा चुका है.
बता दें की प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याक्षी लखविंदर सिंह, सतीश खटाना और सुनील विकल चुनाव मैदान में थे. जिनमें से लखविंदर खटाना ने सतीश खटाना को 25 वोटो से हराकर जीत दर्ज की है. वहीं सचदेव सिंह ने सचिव पद पर राजकुमार सिसौदिया को 154 वोटो से मात देकर जीत दर्ज की और सहसचिव पद के लिए कुलदीप सिंह ने 99 वोट से अपने नजदीकी उम्मीदवार राकेश कुमार को पीछे छोड़ते हुए जीत का परचम लहराया.