हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुदाई करते वक्त मिट्टी गिरने से गड्ढे में दबे दो मजदूर, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू - सोहना नगर परिषद

गुरुग्राम के सोहना में खुदाई करते वक्त मिट्टी की चट्टान गिरने से दो मजदूर दब गए. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों का रेस्क्यू किया गया.

labour buried in soil in sohna
labour buried in soil in sohna

By

Published : Jul 27, 2023, 12:42 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में एयरटेल टावर की खुदाई के दौरान 2 मजदूरों के ऊपर मिट्टी की चट्टान गिर गई. मिट्टी गिरने की वजह से दोनों मजदूर गड्ढे में दब गए. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को गड्ढे से निकाला गया. बताया जा रहा है कि सोहना में एयरटेल टावर लगाया जाना है. जिसके लिए गड्ढे की खुदाई का काम जारी है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बड़ा हादसा: मिट्टी में दबने से दो मजदूरों की मौत, खेत में कुएं की खुदाई का चल रहा था काम

मजदूर जब गड्ढा खोद रहे थे, तो अचानक से उनके ऊपर मिट्टी आ गिरी. जिसकी वजह से दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकाला. दोनों को बेहोशी की हालत में सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

खुदाई करते वक्त मिट्टी गिरने से गड्ढे में दबे दो मजदूर

फिलहाल दोनों मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मजदूरों ने बताया कि सोहना नगर परिषद की जखोपुर कॉलोनी के पास वो खुदाई का काम कर रहे थे. तभी अचानक से मिट्टी की चट्टान टूटकर उनके ऊपर गिर गई और दोनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर विभाग को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों की जान बचाई. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details