गुरुग्राम: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शराब घोटाले को लेकर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार आम जनता की आखों पर पर्दा डालने का काम कर रही है. कुमारी सैलजा ने मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से जज से करवाने की मांग की.
शराब घोटाले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले सरकार ने मामले में एसआईटी का गठन किया. फिर उसे खारिज कर एसईटी का गठन किया. जिसका कोई मतलब नहीं. क्योंकि एसईटी के पास अपनी कोई शक्तियां नहीं होती. फिर भी एसईटी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मामले की रिपोर्ट गृह मंत्री को सौंप दी है. जो सरकार पर कई सवाल खड़े करती है.
घोटाले पर घोटाले कर जनता की आखों पर पर्दा डाल रही हरियाणा सरकार- सैलजा कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी ने एक नहीं बल्कि कई घोटाले कर जनता के साथ धोखा किया है. चाहे वो शराब घोटाला हो, रजिस्ट्री घोटाला हो या फिर राइस घोटाला. ये घोटाले कोई छोटे घोटाले नहीं बल्कि बड़े घोटाले हैं. जिनपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुप्पी साधे हुए हैं. शराब घोटाला हो या रजिस्ट्री घोटाला ये उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विभाग में हुए हैं. इस सवाल पर सैलजा ने कहा कि ये किसी एक विभाग या मंत्री की नहीं बल्कि पूरी सरकार की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- शराब घोटाले में हो रही लीपापोती, भूपेंद्र हुड्डा का नजदीकी है माफिया, उन्होंने भी साधी चुप्पी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बड़े-बड़े घोटाले कर सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सभी मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएगी. सैलजा ने कहा कि विधानसभा सत्र में भी इन मुद्दों को कांग्रेस जोर शोर से उठाएगी.