गुरुग्राम:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किसान आंदोलन पर एक बार फिर बीजेपी सरकार को घेरा है. सैलजा का कहना है कि किसान आंदोलन में अब तक 40 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ये मोदी सरकार का तानाशाह रवैया ही है कि किसान कड़ाके की ठंड में बैठे हैं और सरकार उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं है.
कुमारी शैलजा ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पूजीपतियों के मुनाफे के बारे में सोच रही है. जबकि उन्हें किसानों और मजदूरों की आवाज को सुनना चाहिए. सरकार को चाहिए कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीनों कानूनों को रद्द करे और किसानों को राहत दे.