हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार किसानों को बरगला रही है और तारीख पर तारीख दे रही है: कुमारी सैलजा

कुमारी शैलजा ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पूजीपतियों के मुनाफे के बारे में सोच रही है. जबकि उन्हें किसानों और मजदूरों की आवाज को सुनना चाहिए. सरकार किसानों को बरगलाने का काम कर रही है तारीख पर तारीख दी जा रही है.

kumari selja farmers protest
kumari selja farmers protest

By

Published : Dec 18, 2020, 4:52 PM IST

गुरुग्राम:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किसान आंदोलन पर एक बार फिर बीजेपी सरकार को घेरा है. सैलजा का कहना है कि किसान आंदोलन में अब तक 40 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ये मोदी सरकार का तानाशाह रवैया ही है कि किसान कड़ाके की ठंड में बैठे हैं और सरकार उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

कुमारी शैलजा ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पूजीपतियों के मुनाफे के बारे में सोच रही है. जबकि उन्हें किसानों और मजदूरों की आवाज को सुनना चाहिए. सरकार को चाहिए कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीनों कानूनों को रद्द करे और किसानों को राहत दे.

ये भी पढे़ं-जब तक किसान आंदोलन समाप्त नहीं होता हरियाणा से बसें दिल्ली नहीं जाएंगी: परिवहन मंत्री

कुमारी सैलजा ने कहा कि जब किसानों ने नए कृषि कानून मांगे ही नहीं तो जबरन ये कानून क्यों थोपे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों को बरगलाने का काम कर रही है तारीख पर तारीख दी जा रही है. लेकिन किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details