गुरुग्राम:केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किसान आंदोलन (farmers protest) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये विरोध करने वाले किसान नहीं हैं, ये लोग विरोधी पार्टी के लोग हैं. किसानों को कोई समस्या नहीं है. किसान मोदी और खट्टर सरकार के कार्यकाल में खुशहाल. कृष्णपाल गुर्जर (krishanpal gurjar) ने कहा कि किसान अच्छे से जानता है कि उसका दोस्त कौन है और दुश्मन कौन है.
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि किसान आंदोलन अब लठतंत्र पर उतर आया है. साथ ही विपक्षी पार्टी के लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. गुर्जर ने कहा कि किसानों का ये बर्ताव ठीक नहीं है. किसानों को बताना होगा कि तीनों कृषि कानून काले कैसे हैं. सरकार के साथ बातचीत करके हल निकालना होगा. किसानों से बातचीत करने के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं.
ये भी पढे़ं-कृष्णपाल गुर्जर का रिपोर्ट कार्ड: MP फंड भी नहीं हो रहा पूरा खर्च, लोग बोले- सिर्फ सरकार का हुआ विकास