हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नाइट क्लब में युवक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो महिलाओं की हालत गंभीर

गुरुग्राम के क्लब में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (youth and woman death in gurugram) हो गई. जबकी दो महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनका इलाज जारी है.

knight rider club gurugram
knight rider club gurugram

By

Published : Dec 20, 2022, 6:46 AM IST

नाइट क्लब में महिला और पुरुष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो महिलाओं की हालत गंभीर

गुरुग्राम: हाई प्रोफाइल एरिया डीएलएफ फेज 3 (gurugram dlf phase 3) में क्लब के अंदर दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (youth and woman death in gurugram) हो गई. जबकि 2 महिलाओं की हालत गंभीर है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान संजीव जोशी के रूप में हुई है. जो नाइट राइडर क्लब के मालिक का भाई बताया जा रहा है.

खबर है कि संजीव जोशी तीन अन्य दोस्तों के साथ नाइट राइडर क्लब (knight rider club gurugram) में बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने आया था. ठंड ज्यादा होने की वजह से वो क्लब में बने कमरे के अंदर चले गए. खाना भी उन्होंने वहीं मंगवा लिया. ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे में अंगीठी मंगा ली. जिसके बाद वो बाहर नहीं निकले. दरवाजा लॉक नहीं था. लिहाजा शक होने पर दरवाजा खोला गया तो चारों कमरे में बहोश मिले. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस और काला जठेड़ी गैंग के तीन शार्प शूटर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आकर देखा तो संजीव जोशी और एक महिला मृतक मिले. गुरुग्राम पुलिस के मुतबिक प्राथमिक जांच से लग रहा है कि संजीव और उनकी महिला मित्र की मौत अंगीठी के धुंए से दम घुटने से हुई हो, क्योंकि कमरे में कोई खिड़की नहीं थी. उसके कारण कमरे में घुटन होने से इनकी मौत हुई है. हालांकि जिन दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details