हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में हलवाई की किडनैपिंग, साडू और साले ने किया था अपहरण, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

गुरुग्राम में एक शख्स की किडनैपिंग का (Kidnapping of confectioner in Gurugram) मामला सामने आया है. पुलिस ने महज चार घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested accused) कर लिया है, उनके पास से स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद कर ली गई है, साथ ही पीड़ित को भी सुरक्षित बचा लिया गया है.

Kidnapping of confectioner in Gurugram
गुरुग्राम के बादशाहपुर में हलवाई की किडनैपिंग

By

Published : Jan 17, 2023, 8:25 PM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम के बादशाहपुर में हलवाई की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. बादशाहपुर में उस वक्त हड़कंप मंच गया, जब एक स्विफ्ट गाड़ी में आए चार लोगों ने एक हलवाई को किडनैप कर लिया. सूचना मिलते ही बादशाहपुर पुलिस हरकत में आई और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से काबू कर लिया.

गुरुग्राम पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में किडनैप हुए युवक को सकुशल बरामद किया. आरोपियों के चंगुल से पुलिस ने पीड़ित को छुड़ाने के साथ ही आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी पीड़ित की पत्नी का भाई और एक जीजा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित की पत्नी का भाई नहीं चाहता था कि उसकी बहन अपने पति के साथ रहे. इसलिए उसने अपने जीजा और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, बादशाहपुर थाना पुलिस को फाजिलपुर झाड़सा के रहने वाले पीताम्बर ने बताया कि पीड़ित की पलड़ा गांव के बस अड्डे पर हलवाई की दुकान है. दुकान पर उसकी दूर की रिश्तेदारी का साला सचिन हलवाई का काम करता है. वह करीब सात साल से अपनी पत्नी शिवानी और बच्चे के साथ रहता है. सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पीताम्बर किसी काम से गया था. तभी स्विफ्ट गाड़ी से चार लोग आए जिन्होंने सचिन के साथ मारपीट कर उसका जबरन अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम शोरूम से IPHONE चोरी मामला: क्राइम ब्रांच ने मैनेजर व उसके साथी को पकड़ा, फिल्मी स्टाइल में ले उड़े 60 लाख के फोन

इस दौरान उन्हें पता लगा कि शिवानी का जीजा जितेंद्र उर्फ जीतू व भाई शिव कुमार व उनके दो साथी सचिन के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर ले गए हैं. इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपियों को चार घंटे में ही उत्तर प्रदेश से काबू कर लिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में आग का तांडव! स्पिनिंग मिल में भयंकर आग से सारा सामान जलकर राख, 5 करोड़ का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details