हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 करोड़ रिश्वत मामला: खेड़की दौला SHO और हेड कॉन्स्टेबल हुए सस्पेंड - gurugam news

गुरुग्राम में 1 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में पुलिस कमिश्नर के.के राव ने खेड़की दौला थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. आपको बता दें कि इंस्पेक्टर विशाल को 11 जुलाई को खेड़की दौला थाने के प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया था.

gurugam police bribe case
gurugam police bribe case

By

Published : Jan 7, 2021, 6:19 PM IST

गुरुग्राम:पुलिस कमिश्नर के.के राव ने 1 करोड़ रिश्वत मामले में थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल, बीती 28 दिसंबर को फरीदाबाद विजिलेंस टीम ने खेड़की दौला थाना के हेड कॉन्स्टेबल अमित को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

ये है पूरा मामला

विजिलेंस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने खेड़की दौला थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी कि कैसे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल और उनकी टीम ने दिल्ली के व्यापारी को अवैध तौर पर हिरासत में ले 1 करोड़ की रिश्वत की डिमांड की थी. साथ ही कैसे रातोरात इन्होंने उत्तम नगर (दिल्ली) के रहने वाले नवीन भूटानी से 57 लाख वसूल और पैसों की डिमांड करने में लगा था.

नवीन भूटानी ने ये भी शिकायत दी थी कि 57 लाख रिश्वत देने के बावजूद इंस्पेक्टर विशाल उनका लेपटॉप उन्हें सौंपने को तैयार नहीं था. फिर मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद उन्होंने फरीदाबाद विजिलेंस को शिकायत दी. शिकायत में नवीन भूटानी ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आपको बता दें कि इंस्पेक्टर विशाल को 11 जुलाई को खेड़की दौला थाने के प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया था.

ये भी पढे़ं-1 करोड़ घूस मामला: कांग्रेस विधायक ने गुरुग्राम पुलिस पर उठाए सवाल, सख्त जांच की मांग की

हालांकि इस मामले में जांच अभी शुरुवाती दौर में है, लेकिन इस शर्मनाक रिश्वत कांड में पुलिस की साख पर बड़ा सवालिया निशान जरूर खड़ा हो गया है कि कैसे कुछ पुलिसकर्मी और अधिकारी खाकी के रौब से व्यपारियों को ना केवल परेशान करने में जुटे हैं, बल्कि झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे उनसे मोटी रिश्वत वसूल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details