गुरुग्राम: सोमवार को JEE Advance का रिजल्ट घोषित हो गया. जिसमें गुरुग्राम के सेक्टर-47 निवासी केशव अग्रवाल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. केशव ने 396 नंबर में से 329 नंबर लाकर ना सिर्फ भारत में 5वां स्थान हासिल किया, बल्कि हरियाणा में भी टॉप किया है. इससे पहले जेईई मेंस में उन्होंने 181वां स्थान हासिल किया था.
केशव हमेशा से ही पढ़ाई में अच्छे रहे हैं. जहां दसवीं में 97.6 प्रतिशत नंबर आए थे तो वहीं 12वीं में 95% नंबर आए थे. वहीं केशव के पिता नवीन अग्रवाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से बेटे केशव अग्रवाल ने मेहनत की थी और मेंस में बेहतरीन स्थान प्राप्त किया, उससे लग रहा था कि केशव को यह सफलता जरूर मिलेगी. सोमवार को आए परीक्षा परिणाम ने हमारे विश्वास को सही साबित कर दिया. पिता नवीन का यह भी कहना है कि अभी बेटे को बहुत आगे जाना है.
'आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं'
बता दें कि देश में 5वां स्थान पाने वाले केशव अग्रवाल हरियाणा के टॉपर भी हैं. वहीं केशव अग्रवाल ने बताया कि नियमित पढ़ाई और लक्ष्य बनाकर तैयारी करने से उन्हें यह सफलता मिली है. माता-पिता की मानें तो नौवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ही केशव ने मन बना लिया था कि वह आईआईटी से इंजीनियरिंग करेंगे. वहीं केशव आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और भविष्य में वैज्ञानिक बनने की चाहत रखते हैं.