करनाल:सीएम सिटी करनाल के पिचोलिया नहर हेड पर एक अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद किया था. जांच के बाद उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले जसवंत के रूप में हुई थी. व्यक्ति की हत्या उसी के दोस्तों ने मिलकर की थी. इस मामले में अब खुलासा हुआ है कि आरोपी की पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध होने के कारण उसने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी को अपनी पत्नी पर उसके ही एक दोस्त के साथ अवैध संबंध होने का शक था. जिसके बाद उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया. करनाल पुलिस की सीआईए शाखा 2 की टीम ने इस मामले में मृतक व्यक्ति के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद 2 दिन तक पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान आरोपियों ने हत्या की वारदात का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें-Karnal Crime News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के 2 गुर्गे गिरफ्तार, आढ़ती से 1.50 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप
सीआईए 2 इंचार्ज मोहनलाल ने बताया कि मृतक जसवंत उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला था, करनाल में मजदूरी करता था. मौजूदा समय में पानीपत के निजामपुर में रहता था. पिचौलिया गांव के रहने आरोपी से उसकी दोस्ती हो गई थी. आरोपी पंचर का काम करता है और निजामपुर में ही रहता है. मृतक जसवंत का उसके घर पर आना-जाना हो गया था.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने बताया कि उसके घर पर ना होने के बाद भी जसवंत उसके घर पर आता जाता था. जिसके बाद जसवंत पर आरोपी को अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक हुआ. जिसके चलते उसने उसके साथ मारपीट की थी. घायल हालत में उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां बाद में झगड़े की बात को निपटा दिया गया.
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी जसवंत को पैसे और दारू पिलाने के बहाने पिचोलिया नहर पर लेकर आए. वहां पर उसे दारू पिलाई और उसके बाद रस्सी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया. जांच अधिकारी ने मोहनलाल ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके दोस्त अक्षय को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से वारदात में शामिल बाइक, फोन और रस्सी बरामद कर ली गई है. अभी तीसरे आरोपी मोटू की तलाश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें-Karnal Crime News: हरियाणा के युवक को हैदराबाद में बंधक बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 5.50 लाख की मांगी थी फिरौती