गुरुग्राम:भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने (Ahir Regiment demand protest gurugram) में आज लोगों ने शहीदी दिवस मनाया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में समर्थक गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल स्थित धरना स्थल पर पहुंचे. पूर्व सैनिक, सांसद और विधायक समेत कई नेताओं ने इस धरने को अपना समर्थन भी दिया. इस दौरान गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा भी फ्री किया गया.
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के नजदीक भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, अलवर से लोकसभा सांसद समेत कई विधायकों ने पहुंचकर इस धरने को अपना समर्थन दिया. इस दौरान भारतीय सेना से रिटायर्ड कई सैनिक भी पहुंचे. वहीं 1999 के कारगिल युद्ध के योद्धा और परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने भी पहुंचकर इस धरने को अपना समर्थन देते हुए कहा कि भारतीय सेना में अहीरों ने अपना योगदान दिया है इसलिए सरकार को यह मांग जल्द से जल्द माननी चाहिए.
वहीं इस दौरान अब अनिश्चितकालीन धरने की आगे की रणनीति भी तय कर ली गई है. धरने से यह ऐलान किया गया है कि हर गांव में 'वोट वही पायेगा जो अहीर रेजिमेंट बनवाएगा' नारे के साथ बोर्ड लगाए जाएंगे और आगामी चुनावों में नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा. धरने को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अहीर समाज की ये मांग उनका हक है और यह हक उनको मिलना चाहिए. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ये आश्वासन भी दिया कि वह राज्यसभा में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर एक प्राइवेट बिल राज्यसभा की टेबल पर प्रस्तुत करेंगे और आने वाले दिनों में इस मांग को संसद में उठाने का काम किया जाएगा.