गुरुग्राम:शुक्रवार कोगुरुग्राम पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में 16 समस्याएं कृषि मंत्री के समक्ष रखी गई जिसमें से 11 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया. वहीं, इसी दौरान जेपी दलाल ने हरियाणा में सीएम बदले जाने की अटकलों को लेकर और चुनाव परिणामों को लेकर भी बयान दिया. जहां एक तरफ हरियाणा में सीएम मनोहर लाल को बदले जाने की अटकलें तेज होती जा रही हैं. तो वहीं, इस मामले में कृषि मंत्री जेपी दलाल की मानें तो यह केवल अफवाह है जिसे कुछ यूट्यूब चैनल ने बिना किसी सटीक जानकारी के हवा दे रखी है. (JP Dalal meeting in Gurugram) (JP Dalal reached Gurugram) (JP Dalal on Himachal and Gujarat election results)
वहीं, इस मौके पर गुजरात चुनावों के नतीजों पर कृषि मंत्री की मानें तो यह बेहद सुकून और हैरान करने जैसा भी है, की कैसे बीते 27 सालों से गुजरात में भाजपा का परचम लहरा रहा है, लेकिन बावजूद इसके इन चुनावों में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बने न केवल ज्यादा सीटों के जितने का रिकॉर्ड बना बल्कि 52 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर ने भाजपा के सुशासन पर मोहर लगाने का काम किया है. वहीं, हिमाचल चुनावों की हार पर जेपी दलाल ने दलील पेश करते हुए कहा की हिमाचल में 40 सालों के इतिहास रहा है के हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन हुआ है.