हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'CM बदले जाने की बात मात्र एक अफवाह, हरियाणा में फिर बनेगी BJP की सरकार' - कृषि मंत्री जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें उन्होंने 16 में से 11 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया. वहीं, उन्होंने इस दौरान हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. (JP Dalal meeting in Gurugram) (JP Dalal reached Gurugram)

JP Dalal meeting in Gurugram
हरियाणा के सीएम बदले जाने के मामले पर जेपी दलाल

By

Published : Dec 10, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 11:23 AM IST

गुरुग्राम:शुक्रवार कोगुरुग्राम पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में 16 समस्याएं कृषि मंत्री के समक्ष रखी गई जिसमें से 11 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया. वहीं, इसी दौरान जेपी दलाल ने हरियाणा में सीएम बदले जाने की अटकलों को लेकर और चुनाव परिणामों को लेकर भी बयान दिया. जहां एक तरफ हरियाणा में सीएम मनोहर लाल को बदले जाने की अटकलें तेज होती जा रही हैं. तो वहीं, इस मामले में कृषि मंत्री जेपी दलाल की मानें तो यह केवल अफवाह है जिसे कुछ यूट्यूब चैनल ने बिना किसी सटीक जानकारी के हवा दे रखी है. (JP Dalal meeting in Gurugram) (JP Dalal reached Gurugram) (JP Dalal on Himachal and Gujarat election results)

वहीं, इस मौके पर गुजरात चुनावों के नतीजों पर कृषि मंत्री की मानें तो यह बेहद सुकून और हैरान करने जैसा भी है, की कैसे बीते 27 सालों से गुजरात में भाजपा का परचम लहरा रहा है, लेकिन बावजूद इसके इन चुनावों में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बने न केवल ज्यादा सीटों के जितने का रिकॉर्ड बना बल्कि 52 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर ने भाजपा के सुशासन पर मोहर लगाने का काम किया है. वहीं, हिमाचल चुनावों की हार पर जेपी दलाल ने दलील पेश करते हुए कहा की हिमाचल में 40 सालों के इतिहास रहा है के हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन हुआ है.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री का सीएम बदले पर बयान-वहीं, हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने भी हरियाणा के सीएम बदले जाने की अटकलों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों में किसी तरह की कोई सचाई नहीं है. वास्तव में सोशल मीडिया अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए झूठी अफवाह फैला रहा है. बता दें कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से बदलाव की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है. जिसमें एक केंद्रीय मंत्री के अलावा हरियाणा के मंत्री अनिल विज का नाम भी मुख्यमंत्री के लिए बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कुमारी सैलजा और सुखजिंदर सिंह रंधावा की प्रभारी के तौर पर नियुक्ति के क्या है मायने?

Last Updated : Dec 10, 2022, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details