हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में रोजगार मेले के नाम पर खानापूर्ति, मात्र 35 बेरोजगारों को मिली जॉब - gurugram news update

सोहना की आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में इंटरनेट न चलने के चलते मात्र 35 युवाओं को ही रोजगार मिला. इंटरनेट न चलने की वजह से मात्र 250 युवा ही रजिस्ट्रेशन करा पाए थे.

job fair in sohna iti in gurugram
job fair in sohna iti in gurugram

By

Published : Dec 21, 2019, 6:59 AM IST

गुरुग्राम: सोहना की आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में 15 कंपनियों ने युवाओं को रोजगार देने के लिए हिस्सा लिया. लेकिन इंटरनेट नहीं चलने की वजह से मात्र 35 बेरोजगार युवाओं को ही रोजगार पाने का अवसर मिला है. बाकी सभी युवओं को मायूस ही वापस लौटना पड़ा.

रोजगार मेले के नाम पर युवाओं के हाथ लगी मायूसी

मेले में हरियाणा रोजगार विभाग द्वारा ज्यादा से ज्याद युवाओं को हिस्सा लेने की अपील की गई थी. जिस पर काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. लेकिन रोजगार मेले के नाम युवाओं के हाथ मायूसी ही लगी है.

सोहना में रोजगार मेले के नाम पर खानापूर्ति, देखें वीडियो

इंटरनेट न चलने से सिर्फ हुए 250 रजिस्ट्रेशन

ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार न मिलने का मुख्य कारण रोजगार विभाग का इंटरनेट न चलना. रोजगार मेले की शुरुआत सुबह 10 बजे की गई. युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन कराने शुरू कर दिए. केवल 250 ही रजिस्ट्रेशन हो पाए इतने में ही इंटरनेट सेवा बंद हो गई.

ये भी पढे़ं:- इनेलो नेता ने भतीजे को गिरफ्तारी से बचाने के लिए पुलिस के सामने किया हाई वोल्टेज ड्रामा



केवल 35 बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार

इनमें से भी मात्र 35 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल पाया. इनके अलावा कुछ युवाओं को कंपनियों की ओर से शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है. जिनको कंपनी की ओर से बाद में कॉल आएंगे. इन युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने ठेकेदारी बेस पर रोजगार दिया. इस रोजगार मेले को रोजगार विभाग की कामयाबी कहें या फिर रोजगार मेले के नाम पर बेरोजगार युवओं के साथ भद्दा मजाक.

ये भी पढ़ें: -CAA पर हिंसा के लिए बीजेपी सांसद ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार, 'अफवाहों पर ध्यान ना दें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details