गुरूग्राम: हरियाणा सरकार के बजट पर जेजेपी की गुरुग्राम महिला अध्यक्ष सुनिता कटारियाने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बजट तो आता है लेकिन उसको लागू नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि खासतौर पर गुरुग्राम में महिला असुरक्षित है और बजट चाहे कितने का भी हो वह ऊपर तक ही रुक जाता है, जमीनी स्तर पर उस पर काम नहीं किया जाता.
बजट पे बोली जेजेपी महिला अध्यक्ष, कहा- जमीनी स्तर पर लागू करो तभी होगा फायदा - INLD
कैप्टन अभिमन्यु ने आज हरियाणा सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. लेकिन बजट पेश करने के कुछ ही समय बाद विपक्ष ने भी हमला बोलना शुरु कर दिया.
सुनिता कटारिया, महिला अध्यक्ष, गुरुग्राम
वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास का बजट 1317 से बड़ा कर 1504 करोड़ का कर देने पर कहा कि इस बजट का फायदा तभी होगा, जब ये जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा.