गुरुग्रामःदिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला कर चुकी जेजेपी अब चुनाव की रणनीति में जुटी हुई है. जेजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया है कि शनिवार शाम जेजेपी की कोर कमेटी की अहम बैठक होगी. इस बैठक में जेजेपी की बैठक के बाज ही दिल्ली चुनावों पर फैसला लिया जाएगा. जाहिर है कि काफी दिनों से दिल्ली चुनाव में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की बात चल रही है.
दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली चुनावों पर साफ किया है कि चुनावों के ऊपर जेजेपी की कोर कमेटी की बैठक होगी. बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि दिल्ली में जेजेपी किस तरह से चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा बीजेपी के साथ गठबंधन में दिल्ली चुनाव जीतेगी या नहीं इस पर कोर कमेटी ही फैसला लेगी. हालांकि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी बात हुई है, लेकिन अभी फाइनल नहीं हुआ है कि चुनाव कितनी सीट पर लड़ेगी और बीजेपी के साथ क्या समझौता होगा.
गुरुग्राम में डिप्टी सीएम का जनता दरबार
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज गुरुग्राम में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और करीब दो दर्जन से भी ज्यादा समस्याओं को सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया. गुरुग्राम के लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कुछ ऐसी समस्याएं थी जिनका मौके पर समाधान नहीं हो सकता था. इसलिए उन लोगों से वादा किया है कि जल्द समस्याओं का समाधान हो जाएगा.