गुरुग्राम:हरियाणा प्रदेश में दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी से चंडीगढ़ में दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी ने उसे हरियाणा पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने पास बुलाया और इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने यह आरोप हांसी के कबड्डी कोच पर लगाया है.
जींद निवासी है पीड़िता
मूल रूप से जींद निवासी 23 वर्षीय भारोत्तोलन खिलाड़ी ने बताया कि वह चार महीने से गुरुग्राम के सेक्टर-9ए थाना क्षेत्र स्थित पीजी में रह रही है. उसकी दोस्ती जींद में करीब तीन साल पहले कबड्डी कोच सुरेश कमांडो से हुई थी. सुरेश ने बताया था कि वह चंडीगढ़ पुलिस में तैनात है. सुरेश ने उसे भी हरियाणा पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोबाइल नंबर ले लिया. जून 2018 में सुरेश ने उसे दस्तावेज लेकर चंडीगढ़ बुलाया. चंडीगढ़ बस अड्डे पर पहुंचने के बाद सुरेश उसे अपनी कार से घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
शादी का झांसा देने का लगाया आरोप