गुरुग्राम: रात 12 बजे से देशभर में फास्ट टैग को लागू कर दिया गया. फास्ट टैग लागू होने के पहले दिन गुरुग्राम में इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खेड़की दौला टोल पर लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से कई बार टोल को फ्री भी किया गया.
खेड़की दौला टोल पर लगा लंबा जाम
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल बूथ पर एक किलो मीटर तक लंबा जाम लग गया. इस दौरान पुलिस ने जाम को खुलवाने की कोशिश की तो वहीं इस दौरान जाम में फंसे लोगों ने पुलिस और टोल कर्मियों से बहस भी की. जिसके बाद टोल प्रबंधन की तरफ से टोल को कुछ देर के लिए कई बार फ्री भी किया.
फास्ट टैग नहीं बनाया तो लगेगा दो गुना जुर्माना
रविवार के बाद सोमवार को भी टोल कर्मियों और गुरुग्राम पुलिस के जवानो को टोल पर तैनात किया गया था. ताकि लोगों को जाम की समस्या से दो दो हाथ नहीं होना पड़े. एहतियातन टोल पर 3- 3 लाइनें दोनों तरफ कैश की रखी गई थी, साथ ही लोगों को हिदायत भी दी गई कि अगर जल्द ही उन्होंने फास्ट टैग नहीं लिया तो उन्हें दो गुना जुर्माना देना पड़ेगा.