गुरुग्राम:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी 22 जिलों को लॉक डाउन कर दिया है. इसमें गुरुग्राम भी शामिल है, लेकिन यहां पर मंगलवार सुबह से भारी संख्या में वाहनों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. हालात कुछ ऐसे बने कि दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
दरअसल, लॉकडाउन के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सिर्फ उन्हीं लोगों को दिल्ली और गुरुग्राम में प्रवेश करने दिया जा रहा है, जो आवश्यक सेवाओं में आते हैं. बाकी सभी लोगों को पुलिस वापस भेज रही है. इसी वजह से मंगलवार को गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया.