गुरुग्राम:दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली में भारी और मध्यम श्रेणी के माल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिसकी वजह से लोगों के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है. 22-23 नवंबर की रात जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
दिल्ली में एंट्री के लिए वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुग्राम के शंकर चौक पर ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. ऐसे में ट्रकों के अलावा दूसरे वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. जाम में हजारों गाड़ियां फंसी रहीं, जिसकी वजह से राजस्थान से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की वजह से गाड़िया अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रही थीं.