हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Jaipur-Delhi Expressway Jam: दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन से जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर जाम, कई घंटों बाद खुला रास्ता - ईटीवी भारत हरियाणा

Jaipur-Delhi Expressway Jam: दिल्ली-एनसीआर में ट्रकों की एंट्री बैन (Delhi trucks entry ban) होने से सोमवार देर रात जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. गुरुग्राम के शंकर चौक पर ट्रकों की लंबी कतार लगी रही.

jaipur-delhi-expressway-jam-in-gurugram
जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम

By

Published : Nov 23, 2021, 9:15 AM IST

गुरुग्राम:दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली में भारी और मध्यम श्रेणी के माल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिसकी वजह से लोगों के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है. 22-23 नवंबर की रात जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

दिल्ली में एंट्री के लिए वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुग्राम के शंकर चौक पर ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. ऐसे में ट्रकों के अलावा दूसरे वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. जाम में हजारों गाड़ियां फंसी रहीं, जिसकी वजह से राजस्थान से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की वजह से गाड़िया अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रही थीं.

जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर देर रात लगा लंबा जाम, देखिए वीडियो

बता दें कि केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 21 नवंबर तक दिल्ली में ट्रकों की एंट्री प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन दिल्ली सरकार ने उन सभी निर्देशों का पालन करने के बाद अब अपनी ओर से प्रतिबंध को बढ़ाते हुए 26 नवंबर तक इन आदेशों को जारी रखा है.

ये पढ़ें-Petrol Diesel Price Today: हरियाणा में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में रेट

हरियाणा की विश्वसनीय खबरोॆं को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details