गुरुग्राम: सोहना में अब लोगों के अंदर कोरोना वायरस का खौफ दिखने लगा है. कोरोना के खौफ से आईटी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
आईटी कंपनियों ने कहा है कि कर्मचारी ऑफिस नहीं आकर अपने घर में रहकर ही ऑफिस का काम करें. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें. अगर हो सके तो घर से बाहर निकलना ही कुछ समय के लिए बंद कर दें.
आईटी कंपनियों ने कर्मचारियों को दिए डायरेक्शन, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ पीजीआई के डॉ.जेएस ठाकुर से जानें कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
वहीं मीडिया के माध्यम से कोरोना के बारे में जानकारी लेते रहें. साथ ही मास्क लगा कर रहें. समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही गाइड लाइन्स को फॉलो करें. जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना बीमारी के अभी तक भारत में 28 मामलों की पुष्टि की गई है, लेकिन अभी ये मामले और बढ़ सकते हैं.
इटली से गुरुग्राम लौटे पेटीएम कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि
पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है. वहीं समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा अपने 150 विमानों को ग्राउंड करने का विचार कर रही है.