हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम शोरूम से IPHONE चोरी मामला: क्राइम ब्रांच ने मैनेजर व उसके साथी को पकड़ा, फिल्मी स्टाइल में ले उड़े 60 लाख के फोन

गुरुग्राम शोरूम से चोरी हुए 60 लाख के आईफोन, एप्पल के लेपटॉप और वॉच को बरामद कर, चोरी के आरोप में मैनेजर और उसके साथी को (Showroom manager arrested in Gurugram) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को सामान बेचने से पहले ही धर दबोचा.

Showroom manager arrested in IPHONE theft case in Gurugram
गुरुग्राम शोरूम से IPHONE चोरी मामले में क्राइम ब्रांच ने मैनेजर और उसके साथी को पकड़ा.

By

Published : Jan 17, 2023, 7:34 PM IST

गुरुग्राम में शोरूम से आईफोन चोरी मामले में मैनेजर व उसका साथी गिरफ्तार.

गुरुग्राम:गुरुग्राम स्थित रिलायंस डिजिटल शोरूम में हुई 60 लाख रुपए के सामान की चोरी का गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने शोरूम के मैनेजर और उसके साथी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एप्पल के 57 आईफोन, 2 लैपटॉप व 4 एप्पल वॉच बरामद की हैं. दोनों आरोपी इन्हें दिल्ली के जरिए नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे, इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से 95 फीसदी चोरी का सामान बरामद कर लिया है. अब आरोपियों से केवल वही सामान बरामद किया जाना बकाया है, जो उन्होंने दूसरों को बेच दिया है.

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के आरडी सिटी मॉल में चोरी हुई थी. यहां स्थित रिलायंस डिजिटल शोरूम में 4 जनवरी की रात को करीब 60 लाख रुपए के आईफोन, एप्पल के लेपटॉप और वॉच चोरी हो गए थे. केस दर्ज होने के बाद से पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने इस मामले में शोरूम में मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मैनेजर ने ही इस पूरी वारदात की योजना बनाई थी. आरोपी नरेंद्र कुमार ने एमबीए कर रखा है, वहीं अशोक कुमार स्नातक है.

शोरूम के मैनेजर ने ही चुराए थे आईफोन, एप्पल के लेपटॉप और वॉच.

पढ़ें:Cyber Fraud in Faridabad: साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, लोगों को ऐसे लगाते थे चूना फ्रॉड

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 40 को सौंपी गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने इसी शोरूम में काम करने वाले सेल्समैन नरेंद्र और उसके साथी अशोक को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि, नरेंद्र एक महीने पहले ही नौकरी पर लगा था. इस शोरूम का एक्सेस उसी के पास था, इस दौरान उसने शोरूम की डुप्लीकेट चाबियां बनवाईं और अशोक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें:अंबाला में दो शोरूम में चोरी, सेंध लगा 9 लाख ले उड़े 2 चोर, सीसीटीवी फुटेज के भरोसे पुलिस

नेपाल बेचना चाहते थे आईफोन:क्राइम ब्रांच टीम की जांच में सामने आया है कि आरोपी आईफोन, एप्पल लैपटॉप और एप्पल वॉच को दिल्ली के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही दोनों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से 57 आईफोन, 4 स्मार्ट वॉच, 2 लैपटॉप बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details