गुरुग्राम:गुरुग्राम स्थित रिलायंस डिजिटल शोरूम में हुई 60 लाख रुपए के सामान की चोरी का गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने शोरूम के मैनेजर और उसके साथी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एप्पल के 57 आईफोन, 2 लैपटॉप व 4 एप्पल वॉच बरामद की हैं. दोनों आरोपी इन्हें दिल्ली के जरिए नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे, इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से 95 फीसदी चोरी का सामान बरामद कर लिया है. अब आरोपियों से केवल वही सामान बरामद किया जाना बकाया है, जो उन्होंने दूसरों को बेच दिया है.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के आरडी सिटी मॉल में चोरी हुई थी. यहां स्थित रिलायंस डिजिटल शोरूम में 4 जनवरी की रात को करीब 60 लाख रुपए के आईफोन, एप्पल के लेपटॉप और वॉच चोरी हो गए थे. केस दर्ज होने के बाद से पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने इस मामले में शोरूम में मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मैनेजर ने ही इस पूरी वारदात की योजना बनाई थी. आरोपी नरेंद्र कुमार ने एमबीए कर रखा है, वहीं अशोक कुमार स्नातक है.
पढ़ें:Cyber Fraud in Faridabad: साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, लोगों को ऐसे लगाते थे चूना फ्रॉड