गुरुग्रामः5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हरियाणा के मनोज कुमार लाकड़ा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार हर साल 47 शिक्षकों को दिया जाता है और हरियाणा से एकमात्र शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा को इस सम्मान से नवाजा गया है. बता दें कि, शिक्षकों को डिजिटली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया था.
गुरुग्राम के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा ने वो काम किया है जो प्राइवेट स्कूल के शिक्षक भी शायद ना कर पाए. बजघेड़ा स्थित सरकारी स्कूल के हेड मास्टर मनोज कुमार लाकड़ा हिंदी के शिक्षक हैं, लेकिन उन्हें विज्ञान में रुचि थी. ऐसे में उन्होंने कई विद्यालयों को मॉडर्न बनाने का काम किया. उन्होंने ऐसे कई मोबाइल ऐप बनाए हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहद महत्व रखते हैं. वहीं इनमें से कुछ ऐप का इस्तेमाल सरकार ने भी अनिवार्य कर दिया है.
मनोज कुमार के मार्गदर्शन में उनके छात्रों द्वारा बनाए गए कुछ ऐपः
मिड डे मील ऐप
मनोज कुमार के छात्रों की टीम द्वारा बनाए गए मिड डे मील ऐप ने शिक्षकों का मिड डे मिल गणना का काम खत्म कर दिया है. इस ऐप को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य किया गया है. सरकार ने इसे बेस्ट इनोवेटिव आइडिया करार देते हुए पुरस्कृत भी किया है.
समग्र मूल्यांकन ऐप
मनोज कुमार के छात्रों द्वारा बनाया गया समग्र मूल्यांकन ऐप के जरिए मात्र कुछ ही मिनटों में ही मार्कशीट तैयार हो जाती है. इसके जरिए छात्र अपनी मार्कशीट घर बैठे ही देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप की भी राज्य सरकार द्वारा काफी सराहना की गई है. वहीं इसके अलावा फन मैनेजमेंट ऐप, ई-लिव ऐप, भारत स्काउट एंड गाइड ऐप बनाकर विद्यार्थियों की प्रतिभा को मनोज कुमार ने मंच दिया है.