गुरुग्राम:जम्मू-कश्मीर को देश में अलग विशेष दर्जा दिलाने वाले आर्टिकल 370 को केंद्र की मोदी सरकार ने हटा दिया है. जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक 2019 राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगह से पास हो चुका है और राष्ट्रपति ने लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर अपनी मुहर भी लगा दी है. जिसके बाद अब 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आ जाएंगे.
बीजेपी इस फैसले को एतिहासिक के साथ-साथ श्यामा प्रसाद मुर्खजी के दशकों पुराने सपने को साकार होना भी बता रही है, लेकिन बीजेपी और हरियाणा कैबिनेट का एक मंत्री ऐसा भी है जिसे यहीं नहीं पता है कि आखिर कश्मीर से कौन सा आर्टिकल हटाया गया है.