गुरुग्राम:गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक व्यक्ति को कोवैक्सीन की जगह कोवीशिल्ड (gurugram vaccination negligence) की दूसरी डोज लगा दी गई. दरअसल बुधवार को लाभार्थी हरकीरत गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित तिगरा यूपीएससी में कोवैक्सीन की दूसरी दोज लगवाने पहुंचे थे. हरकीरत का आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को अपना पहली डोज वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी दिखाया. जिसमें साफ-साफ लिखा था कि पहले कोवैक्सीन की डोज दी गई है.
उसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही इस कदर थी कि स्वास्थ्य कर्मियों ने हरकीरत को कोविशिल्ड की दूसरी डोज दे दी. बहरहाल वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले कैथल जिले में भी एक व्यक्ति को बिना दूसरी डोज लगाए उसका वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट अपलोड कर दिया गया था. वहीं महेंद्रगढ़ जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. अब गुरुग्राम से सामने आए इस मामले पर क्या कार्रवाई होती है ये देखना होगा.