गुरूग्रामः इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. रविवार को इनेलो ने अपनी आखिरी सीट गुरुग्राम से वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है. वीरेंद्र सिंह के नाम का ऐलान अभय चौटाला ने अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. गुरुग्राम लोकसभा से इनेलो की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए वीरेंद्र को युवा चेहरे के रूप में उतारा गया है.
लोकसभा चुनावः इनेलो को युवा चेहरे दिलाएंगे हरियाणा में जीत? - लोकसभा प्रत्याशी
लोकसभा से इनेलो पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इनेलो ने गुरूग्राम लोकसभा सीट से युवा और बिजनेसमैन वीरेंद्र राणा को चुनावी मैदान में उतारा है.
अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी की तरफ चार लोकसभा सीट पर युवाओं को उतारा है जिससे साफ है कि इनलो अब गांव की पार्टी नहीं है. युवा और पढ़े-लिखे कार्यकर्ताओं की पार्टी भी बनी है. इस तरह के उम्मीदवार से पार्टी को नई ताकत मिलेगी जिससे युवाओं को मौका दिया है.
इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस के साथ जेजेपी पर वार करते हुए कहा कि इनेलो एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं की इज्जत और उन्हें सम्मान देती है. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों ने तो ऐसे नेताओं को टिकट दे दी जो लोगों के सामने जाने से भी डरते हैं.