हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू के दौरान चलते रहेंगे उद्योग धंधे- उपायुक्त - गुरुग्राम उपायुक्त उद्योग न्यूज

गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू के दौरान उद्योगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग का कहना है कि जिन कर्मचारियों को नाइट शिफ्ट में जाना है उनको जिला प्रशासन पास जारी करेगा.

Industries to remain Deputy Commissioner during night curfew in Gurugram
गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू के दौरान चलते रहेंगे उद्योग धंधे-उपायुक्त

By

Published : Apr 15, 2021, 10:59 PM IST

गुरुग्राम:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. बता दें कि जिले में नाइट कर्फ्यू के दौरान उद्योगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग का कहना है कि जिन कर्मचारियों को नाइट शिफ्ट में जाना है उनको जिला प्रशासन पास जारी करेगा.उपायुक्त ने बताया कि जब तक पास जारी नहीं होते हैं तब तक कंपनी का आईडी कार्ड दिखाकर नाइट कर्फ्यू में कंपनी जा सकेंगें.

ये भी पढ़ें:कोरोना टला नहीं, करनाल में लापरवाही जारी: जिले में दोबारा संक्रमण फैला तो जिम्मेदार कौन?
उपायुक्त यश गर्ग ने जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी और जिला स्तरीय ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान उद्योग चलते रहेंगे और उद्योगों में नाइट शिफ्ट भी चलती रहेगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना के मामले फिर बढ़े, रोहतक PGI ने शुरू किया तैयारियों का रिव्यू

उपायुक्त ने कहा कि कर्फ्यू पास सरल पोर्टल के माध्यम से जारी होंगे. लेकिन सरल पोर्टल चलने तक गुरुग्राम के उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारी अपने उद्योग से जारी पहचान पत्र दिखाकर अपनी ड्यूटी पर जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details