गुरुग्राम:महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकाने पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी इनकम टैक्स विभाग के 10 से 12 अधिकारी विधायक बलराज कुंडू के घर पर मौजूद, गुरुग्राम स्थित जनप्रतिनिधि अपार्टमेंट के ब्लॉक नंबर 2 के फ्लैट नंबर 703 में विधायक और उसके परिजनों से लगातार पूछताछ जारी-सूत्र, बीते 38 घंटो से इनकम टैक्स के अधिकारी कागज़ात के साथ साथ विधायक और उसके परिजनों से कर रहे है पूछताछ.
ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: बलराज कुंडू के प्लॉट पर फिर पड़ी आयकर विभाग की रेड
गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के कई ठिकानों पर छापेमारी की. रोहतक, हांसी, गुरुग्राम और दिल्ली में ये छापेमारी कार्रवाई की गई. इनकम टैक्स की रेड 22 घंटे तक चली. वहीं शुक्रवार शाम को फिर से आयकर विभाग की टीम रेड करने पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने डी-पार्क स्थित उनके प्लॉट पर भी रेड की. ऐसा बताया जा रहा है कि ये प्लॉट बलराज कुंडू ने महंगे दाम पर खरीदा था और शायद इसीलिए इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है. वैसे आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये छापेमारी क्यों की जा रही है.
ये भी पढ़ें:'बदले की भावना के तहत नहीं पड़ी कुंडू के ठिकानों पर रेड'
बता दें कि बलराज कुंडू महम से निर्दलीय विधायक हैं. 2019 में चुनाव के बाद कुंडू ने सरकार को समर्थन किया था, लेकिन उसके बाद भ्रष्टाचार के कई मामले को लेकर उन्होंने सरकार का विरोध किया. यहां तक कि उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. मनीष ग्रोवर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कुंडू ने सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समर्थन वापस ले लिया. सोनीपत मेयर चुनाव में भी कुंडू ने अपना प्रत्याशी उतारा था. अब बीजेपी के खिलाफ लगातार प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:रोहतक में विधायक बलराज कुंडू और उद्योगपति राजैश जैन के घर IT की छापेमारी