हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में ससुरालियों पर लगा विवाहिता की हत्या का आरोप - गुरुग्राम ससुराल पक्ष हत्या आरोप

गुरुग्राम में मृतका के मामा ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का केस दर्ज कराया है. मृतका के मामा का आरोप है कि उनकी भांजी को गला घोटकर मारा गया है.

married woman murder gurugram
गुरुग्राम में ससुरालियों पर लगा विवाहिता की हत्या का आरोप

By

Published : Jan 1, 2021, 1:51 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में ससुरालियों पर विवाहिता का गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मृतका के मामा की शिकायत पर पालम विहार थाने में हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मृतका के मामा ने लगाए आरोप

मृतका के मामा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी भांजी की शादी साल 2013 में भिवानी निवासी युवक से हुई थी. आरोपी युवक के पिता हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं और पालम विहार थाना क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके पास फोन आया कि भांजी की तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल पहुंचने पर भांजी के ससुराल वालों ने बताया कि उसकी मौत हो गई और उसने जहर खाया है.

ये भी पढ़िए:युवकों ने बिना टायर की गाड़ी से मचाया उत्पात, लोगों ने की पिटाई

मृतका के मामा ने अपनी शिकायत में ये भी आरोप लगाया कि उसकी भांजी के ससुर ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की थी, जिसके खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज है. बाद में मामला सुलझने पर मृतका को वापस सुसराल भेज दिया गया और अब उसकी मौत हो गई.

पुलिस से लगाई न्याया की गुहार

उन्होंने कहा कि उनकी भांजी ने जहर नहीं खाया है. उसकी गला घोटकर हत्या की गई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याया की गुहार लगाते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details