हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: रक्त रंजित मिला सिविल इंजीनियर का शव, परिजनों ने लगाया बिल्डर पर हत्या का आरोप - सिविल इंजीनियर मर्डर गुरुग्राम

इंजीनियर सूरजभान के भाई ने आरोप लगाया है कि बिल्डर्स ग्रुप के मालिक, वाइस प्रसिडेंट और जीएम ने उनके भाई की हत्या की है.

in-gurugram-body-of-a-civil-engineer-found-and-his-family-accused-the-builder-of-murder
रक्त रंजित मिला सिविल इंजीनियर का शव

By

Published : Jan 8, 2021, 8:07 PM IST

गुरुग्राम: जिले के राजेंद्रा पार्क थाने में शहर के नामी बिल्डर्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. एक सिविल इंजीनियर सूरजभान के भाई ने आरोप लगाया है कि बिल्डर्स ग्रुप के मालिक, वाइस प्रसिडेंट और जीएम ने उनके भाई की हत्या की है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली शाहदरा के रहने वाले सिविल इंजीनियर सूरजभान 4 जनवरी को सेक्टर-103 की साइट से पैसे लेन-देन के चलते गुरुग्राम आया था, लेकिन देर शाम सूरज भान का रक्त रंजित शव मिला.

परिजनों की तरफ से दी गई शिकायत की कॉपी

ये भी पढ़ें-'अगर एसवाईएल की इतनी चिंता है तो बीजेपी को दिल्ली में करना चाहिए प्रदर्शन'

वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम ने बताया कि उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details