हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन 7 गांवों में सौ फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन - गुरुग्राम गांव शत प्रतिशत वैक्सीनेशन

कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी लोगों को वैक्सीन लग सके इसके लिए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्पेशल मुहिम चलाई गई है. स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम जिले के गांवों को चिन्हित कर सभी गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण की मुहिम चलाई गई है. जिसके तहत अब तक 7 गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

gurugram villages fully vaccinated
gurugram villages fully vaccinated

By

Published : Jul 16, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 5:24 PM IST

गुरुग्राम:कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए सरकार द्वारा देशभर में तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सरकार द्वारा जहां लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है तो वहीं वैक्सीन के लिए भी जगह-जगह विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर एक विशेष मुहिम चलाई गई है.

इसके तहत गुरुग्राम जिले के गांव को चिन्हित कर शत-प्रतिशत वैक्सीन के कैंप लगाए जा रहे हैं. इस मुहिम के तहत अब तक गुरुग्राम में सात गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है. ये गांव हैं- हसनपुर, अक्लिमपुर, नूरपुर, मिएको, हमीरपुर, खेटावास और खुंटपुरी.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में वैक्सीन के लिए 'जंग', 18 घंटे से लाइन में खड़े लोग

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक गुरुग्राम में 16 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है और गांव के लिए भी विशेष मुहिम चलाई गई है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस महामारी को खत्म करने के लिए जागरूक होकर आगे आ रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रयास और लोगों की जागरूकता के कारण फिलहाल दूसरी लहर पर तो नियंत्रण पाया जा सका है, लेकिन इस वक्त एक बड़ा खतरा तीसरी लहर के तौर पर विशेषज्ञ जता रहे हैं. ऐसे में इस तीसरी लहर को रोकने के लिए सबसे बड़ा शस्त्र जागरूकता और वैक्सीनेशन है, इसके लिए आवश्यकता है कि लोग टीकाकरण की इस मुहिम में जुड़ें ताकि इस तीसरी लहर को आने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन लगवाने पर स्ट्रीट वेंडर फ्री में खिला रहा छोले भटूरे, प्रशासक ने की तारीफ

Last Updated : Jul 16, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details