हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में चल रही एक फैक्ट्री सैकडों लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है! - गुरुग्राम

गुरुग्राम के कादीपुर रिहाइशी इलाके में एक फैक्ट्री अवैध रुप से चलाई जा रही है. स्थानीय लोगों को इस फैक्ट्री के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फैक्ट्री में अवैध रुप से कई तरह के केमिकल का भी इस्तेमाल भी किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी खतरनाक बीमारियों का डर बना हुआ है.

अवैध रुप से चल रही फैक्ट्री

By

Published : Mar 13, 2019, 7:57 PM IST

गुरुग्राम: किसी भी देश के विकास के लिए उद्योग का होना बहुत जरुरी होता है, लेकिन अगर वही उद्योग आपको नुकसान पहुंचाने लगे तो स्थिति चिंताजनक हो जाती है. अवैध रुप से चलने वाले उद्योग आपको काफी तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं.

आपको बता दें कि इसी तरह की परेशानी से शहर का कादीपुर रिहाइशी इलाका जूझ रहा है, जहां अवैध रूप से कुछ फैक्ट्रीयां चलाई जा रही हैं. फैक्ट्री में फाइबर कटिंग से लेकर खतरनाक केमिकल इस्तेमाल किए जा रहें हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि वो इस मसले की शिकायत प्रशासन से लेकर सीएम विंडो तक कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.

अवैध रुप से चल रही फैक्ट्री

आपको बता दें कि कादीपुर शहर के रिहाइशी इलाकों में से एक है. इस इलाके में सैकड़ों लोगों के घर है, लेकिन फिर भी प्रशासन और सरकार ने इस बड़ी समस्या पर अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details