हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हैदराबाद गैंगरेप मामले में छात्राओं का प्रदर्शन, दोषियों को फांसी की मांग - हैदराबाद गैंगरेप और हत्या का मामला न्यूज

बेटियों की सुरक्षा के लिए बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि अब देश को बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अब कठोर कानून बनाने की जरूरत हैं. ताकि अपराधी इस तरह के दरिंदगी करने से पहले सौ बार सोचे.

hyderabad doctor murder case student protest in gurugram
hyderabad doctor murder case student protest in gurugram

By

Published : Dec 5, 2019, 9:32 PM IST

गुरुग्राम: हैदराबाद की डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या मामले में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. हत्यारों को फांसी की सजा और कानून में बदलाव करने की मांग को लेकर गुरुग्राम में सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया.

दोषियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि पीएम मोदी को अब देश की बेटियों के बारे में भी सोचना चाहिए. छात्राओं ने मांग की कि दोषियों को चौराहे पर ही फांसी देनी चाहिए. छात्राओं ने पीएम मोदी से कहा कि स्लोगन बनाने से कोई फायदा नहीं होगा. ऐसे दरिंदों के खिलाफ सख्त कानून भी बनाना चाहिए.

हैदराबाद गैंगरेप मामले में छात्राओं का प्रदर्शन

बेटियों की सुरक्षा के लिए बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि अब देश को बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अब कठोर कानून बनाने की जरूरत हैं. ताकि अपराधी इस तरह के दरिंदगी करने से पहले सौ बार सोचे.

क्या है पूरा मामला?
4 दिसंबर को पशु चिकित्सक कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थीं. उन्होंने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा के पास पार्क कर दिया था. रात में जब वो लौटी तो उनकी स्कूटी पंक्चर थी. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन किया और इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बहन से कहा कि मुझे डर लग रहा है. इस पर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने और कैब से आने की सलाह दी थी. लेडी डॉक्टर ने कहा कि कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करती हूं. इसके बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद कांड के बाद करनाल पुलिस हुई सचेत, महिलाओं की सुरक्षा के लिए की ये पहल

परिजनों ने शादनगर टोल प्लाजा के पास लेडी डॉक्टर की खोजबीन की, लेकिन वो नहीं मिलीं. सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश मिली. जिसके बाद से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दोषियों को फांसी देने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details