हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram News: होटल में खाना का पैसे मांगने पर दबंगों ने संचालक का अपहरण कर किया अधमरा - Gurugram Surya Vihar

गुरुग्राम में होटल संचालक पर हमला (Hotel manager assaulted in Gurugram) करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. दरअसल, दबंग आरोपी होटल में खाना खाने के बाद पैसे नहीं दिए. होटल संचालक ने जब पैसे मांगे तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया.

Hotel manager assaulted in Gurugram
गुरुग्राम में होटल संचालक पर हमला

By

Published : Jan 14, 2023, 7:34 AM IST

गुरुग्राम में होटल संचालक पर हमला

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम स्थिति सूर्या विहार (Surya Vihar Gurugram) में एक होटल संचालक के साथ दबंगों ने मारपीट (Hotel manager assaulted in Gurugram) की. मारपीट के दौरान होटल संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, दबंग युवकों ने उस होटल में पहले खाना खाया. खाने के पैसे मांगने पर दबंग युवकों ने होटल संचालक का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की.

दरअसल आरोप है कि भिवानी का रहने वाला राहुल उर्फ भोलू और नरेला का रहने वाला राहुल अपने एक साथी के साथ सूर्या विहार में खाना खाने पहुंचा (Hotel manager assaulted in Surya Vihar Gurugram ) था. उनका बिल 260 रुपये आया. खाना खाने के बाद जब होटल संचालक गोलू महतो ने अपने 260 रुपये मांगे तो तीनों ने उसका अपहरण कर लिया. तीनो दबंग युवकों ने गोलू महतो को कार से लक्ष्मण विहार इलाके में एक खाली प्लाट में ले गए. इसके बाद उसे शराब की बोतल व पत्थरों से पिटाई कर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र हवेली में युवक के हाथ काटने का मामला: पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा, 2 कटर और कार भी जब्त

गोलू महतो को घायलावस्था में हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने गोलू महतो के बयान पर मामला दर्ज कर भोलू और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 10-11 जनवरी की देर रात लगभग साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार को कब्जे में ले लिया है. पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details