हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हम यहां के दादा हैं, हमें मुफ्त में शराब दो- ये कहकर युवकों ने शराब के ठेके पर मचाया आतंक, जमकर की तोड़फोड़ - गुरुग्राम में शराब ठेके पर तोड़फोड़

मंगलवार को गुरुग्राम में गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया. यहां कार सवार युवकों ने शराब के ठेके पर जमकर तोड़फोड़ (liquor contract vandalized in gurugram) की. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

hooliganism in gurugram
hooliganism in gurugram

By

Published : Jan 11, 2023, 7:12 AM IST

हम यहां के दादा हैं, हमें मुफ्त में शराब दो- ये कहकर युवकों ने शराब के ठेके पर मचाया आतंक, जमकर की तोड़फोड़

गुरुग्राम: मंगलवार को द्वारका एक्सप्रेसवे (gurugram dwarka expressway) पर युवकों ने शराब के ठेके पर आतंक मचाया. युवकों ने फ्री में शराब ना मिलने पर शराब के ठेके पर जबरदस्त तोड़फोड़ (liquor contract vandalized in gurugram) की. उन्होंने अपनी क्रेटा गाड़ी से शराब के ठेके का शटर तक तोड़ दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर बने शराब के ठेके पर फ्री शराब ना देने पर क्रेटा सवार युवकों ने ठेके पर तोड़फोड़ की.

क्रेटा सवार तीन बदमाशों ने दो मिनट में ही शराब के ठेके को तहस-नहस कर दिया. लगातार गाड़ी को आगे-पीछे कर ठेके में कई बार टक्कर मारी. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी की तस्वीरें गुंडागर्दी को साफ बयां कर रही हैं. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से क्रेटा सवार बदमाशों द्वारा पहले सेल्समैन को पीटने का प्रयास किया, लेकिन सेल्समैन बचकर भाग निकला.

बाद में तैश में आकर बदमाशों ने अपनी गाड़ी से शराब के ठेके को जोरदार टक्कर मारी. बदमाशों ने दो मिनट में ही ठेके को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. दरअसल, तीन युवक क्रेटा में सवार होकर द्वारका एक्सप्रेसवे पर बने इस शराब के ठेके पर आए थे. इस दौरान उन्होंने ठेके पर मौजूद सेल्समैन को धौंस जमाते हुए कहा कि वो यहां के दादा हैं, इसलिए उन्हें फ्री शराब दी जाए. सेल्समैन के मना करने पर आरोपियों ने पहले सेल्समैन को पीटने का प्रयास किया, लेकिन वो बच गया. इस पर इन बदमाशों ने यहां रखी स्वाइप मशीन को तोड़ दिया और अपनी गाड़ी से ठेके के कांच के गेट को टक्कर मार तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कार की छत पर शराब पीता युवक, ट्रैफिक के बीच चलती गाड़ी पर छलकाया जाम, वीडियो वायरल

जब बदमाशों का इससे भी दिल नहीं भरा तो उन्होंने गाड़ी को बैक किया और दोबारा ठेके को टक्कर मारते हुए गाड़ी को अंदर तक घुसा (hooliganism in gurugram) दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ गंजा, विशाल सहरावत व हर्ष के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों से देसी कट्टा व वारदात में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details