गुरुग्राम:रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम भी कोरोना की चपेट में आ गया है. गुरमीत राम रहीम को रविवार दोपहर 12 बजे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस बीच सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हनीप्रीत राम रहीम से मिलने मेदांता पहुंची है.
गुरमीत राम रहीम से मेदांता हॉस्पिटल मिलने पहुंची हनीप्रीत! - गुरमीत राम रहीम ताजा खबर
गुरमीत राम रहीम के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अब सूत्रों के हवाले से ये पता चला है कि उसकी कथित बेटी हनीप्रीत राम रहीम से मिलने मेदांता पहुंची है.
गुरमीत राम रहीम से मेदांता हॉस्पिटल में मिलने पहुंची हनीप्रीत- सूत्र
ये भी पढ़ें:गुरमीत राम रहीम हुआ कोरोना संक्रमित
बता दें कि हाल ही में राम रहीम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे रोहतक पीजीआई में जांच के लिए लाया गया था. जहां डॉक्टर्स ने उनके स्वास्थ्य की जांच की थी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राम रहीम ने सबसे पहले अपनी कथित बेटी हनीप्रीत से मिलने की गुहार लगाई. जब उसे इस बात की इजाजत नहीं मिली तो उसने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया था और हनीप्रीत से मिलने के लिए बार-बार मिन्नतें करने लगा था.
Last Updated : Jun 6, 2021, 7:26 PM IST