हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पर कन्फ्यूजन, गृह मंत्रालय ने कोरोना टेस्ट नहीं होने की बात कही - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना निगेटिव

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने दो अगस्त को खुद ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.'

home minister amit shah tests corona
home minister amit shah tests corona

By

Published : Aug 9, 2020, 2:01 PM IST

गुरुग्राम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. आज पहले दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन उसके बाद गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया कि अमित शाह का अब तक कोई टेस्ट नहीं हुआ है. जिससे उनकी कोरोना टेस्ट की स्थिति अब तक साफ नहीं हो पाई है.

दरअसल, मनोज तिवारी ने रविवार सुबह ट्वीट कर गृह मंत्री की कोरोना रिपोर्ट की जानकारी दी. तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई'. वहीं, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए ट्वीट किया, अब तक गृह मंत्री अमित शाह की कोविड-19 जांच नहीं की गई है.

बता दें कि अमित शाह ने दो अगस्त को खुद ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.' अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

देश में 21 लाख 53 हजार लोग संक्रमित
भारत में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमतों की संख्या बढ़ रही है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 21 लाख 53 हजार 11 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 43,379 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लाख 80 हजार 884 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 64 हजार 399 नए मामले सामने आए और 861 मौतें हुईं.

हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या 6338
हरियाणा में कोरना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को प्रदेश में 789 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 40,843 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में शनिवार को 587 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अबतक 474 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस 6338 हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details