गुरुग्राम: इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला उमेश अपने पिता धर्मपाल के साथ रोजाना की तरह साइकिलिंग के लिए निकला था. शाम साढ़े 4 बजे जैसे ही गोल्फ कोर्स रोड की कैमिला बिल्डिंग मेट्रो पिलर 112 के पास पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कोडा गाड़ी ने साइकिल सवार धर्मपाल को जोरदार टक्कर (Car Hits Cycle Rider in Gurugram) मार दी. धर्मपाल को टक्कर मारने के बाद कार ने अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से साइकिल पर आ रहे साहेब खान को भी कुचल दिया.
गुरुग्राम में हिट एंड रन केस: तेज रफ्तार कार ने दो साइकिल सवारों को कुचला, दोनों की मौत - गुरुग्राम में कार ने साइकिल को मारी टक्कर
साइबर सिटी गुरुग्राम में हिट एंड रन केस (Hit and Run Case in Gurugram) सामने आया है. एक तेज रफ्तार कार ने दो साइकिल सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया.
इस हादसे में दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गये. दोनों पीड़ितों को गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर्स ने साहेब खान को मृत घोषित कर दिया. वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग धर्मपाल की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में सुशांत लोक पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है. आरोपी गाड़ी चालक की पहचान वजीराबाद के रहने वाले नवीन के तौर पर हुई है.
आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279 यानी गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाकर लोगो की जिंदगी को खतरे में डालना, धारा-304-A यानी लापरवाही से तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर हादसों की वजह बनना और 427 के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है. हालांकि इस मामले में आरोपी गाड़ी चालक पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा है. पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी की है लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है.