हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के गुरुग्राम में बिना अनुमति निकाली शोभा यात्रा, JCB पर सरेआम तलवारें लहराने का भी आरोप

सोमवार को साइबर सिटी गुरुग्राम सदर बाजार में शोभा यात्रा के दौरान हंगामा देखने को मिला. जहां जेसीबी पर बैठकर सार्वजनिक स्थान में तलवारें लहराकर शोभा यात्रा निकाली गई. वहीं, इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार रही है. (procession without permission in gurugram)

Procession of saffron bearers in Gurugram Sadar Bazar
हरियाणा के गुरुग्राम में भगवाधारियों ने बिना अनुमति निकाली शोभा यात्रा

By

Published : Apr 3, 2023, 4:57 PM IST

हिंदू संगठन पर JCB पर सरेआम तलवारें लहराने का आरोप

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम की सड़कों पर सोमवार को धर्म के नाम पर कुछ लोगों की दादागिरी देखने को मिली. धर्म की आड़ में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भगवाधारियों ने जम कर बवाल काटा. इतना ही नहीं भगवाधारी जेसीबी पर बैठकर सरेआम तलवारें लहराते रहे और साइबर सिटी के सबसे व्यस्त बाजार सदर बाजार में जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए. इस दौरान पुलिस कहीं भी नजर नहीं आई.

खास बात यह रही कि भगवाधारी सड़कों पर कानून का सरेआम मजाक उड़ाते रहे, लेकिन उन्हें रोकने की किसी ने हिम्मत नहीं की. बाइक पर सवार युवकों ने ट्रैफिक नियम तोड़े साथ ही कानून व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी. वहीं, विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकली गई इस शोभा यात्रा की न तो पुलिस से और न ही जिला प्रशासन से कोई अनुमति ली गई थी. जिसके बाद देर रात गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.

ये भी पढ़ें:Modi Surname Defamation case: मानहानि केस में लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल ने की अपील, कुछ देर में होगी सुनवाई

हिंदू संगठन के नेता की सफाई: वहीं, हिंदू संगठन से जुड़े नेता कुलभूषण भारद्वाज की मानें तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले से संबंधित जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि सेक्टर 5 से लेकर बजरंगबली के मंदिर तक जो शोभा यात्रा निकाली गई है उसमें कहीं पर भी भगवान श्री राम के जयघोष के अलावा किसी भी समुदाय या व्यक्ति विशेष की कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है.

उन्होंने कहा कि वो प्रशासन को इस बात की चुनौती देते हैं कि अगर हमनें कोई उग्र नारे लगाए हैं तो वो हमें दिखाएं. हथियार लहराए जाने पर उन्होंने कहा कि भगवान अपने शस्त्र लेकर चलते हैं और शस्त्र से वो डरते हैं जो दंगा करने वाले लोग होते हैं. हालांकि अब देखना ये होगा कि विश्व हिंदू परिषद ओर हिंदू संगठनों द्वारा कानून व्यवस्था को भंग किए जाने और सड़कों पर सरेआम तलवारे लहराए जाने पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details