गुरुग्रामःदिल्ली में हुए हिंसात्मक तांडव को लेकर साइबर सिटी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. गुरुग्राम पुलिस द्वारा हर तरह की संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस की तमाम टीमे सोशल मीडिया के साथ-साथ सड़कों पर भी नजर बनाए रखी हुई है.वहीं जिले के साथ लगते मेवात की सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
गुरुग्राम में हाई अलर्ट
दिल्ली में सीएए और एनआरसी को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन और उसमें हो रही हिंसा को देखते हुए साइबर सिटी गुरुग्राम में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने अपने मातहतों को हर स्थिति से निपटने का आदेश जारी कर दिए है. इतना ही नहीं गुरुग्राम पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करना भी शुरु कर दिया है.
दिल्ली हिंसा के बाद गुरुग्राम में हाई अलर्ट मेवात से लगते इलाकों में बढ़ी सुरक्षा
आपको बता दें कि गुरुग्राम से सटी सभी सिमाओं को सील कर दिया गया है. आमूमन दिल्ली में हो रही हिंसा को देखते हुए मेवात जैसे इलाकों से लोग शहरों की तरफ आते हैं, ऐसे में पुलिस इन इलाकों से आने वालों पर पैनी नजर रख रही है. बकायदा इसको लेकर पुलिस ने साइबर क्राइम को जिम्मेदारी दी है.
बढ़ाई गई पुलिस गश्त
गौरतलब है कि गुरुग्राम पिछले कुछ सालों से हिंदू-मुस्लिम टकराव का केंद्र रहा है. यहां समाज को लेकर कई घटनाएं सामने आ चुकी है, ऐसे में दिल्ली में हो रही हिंसा की लपटें कहीं गुरुग्राम को अपने आगोश में न ले लें. इसको लेकर पुलिस मुश्तैद दिख रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गस्त बढ़ा दी है. साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो संदिग्धों पर विशेष नजर रख रहे हैं.