गुरुग्राम: भारी बारिश से साइबर सिटी का हाल बेहाल है. शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Temple Gurugram) के बाहर सड़कों पर कमर तक पानी जमा हो चुका है. शीतला माता मंदिर में भी पानी (Water Logging Gurugram) कई फीट तक खड़ा है. गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से पानी को निकालने का काम किया जा रहा है. रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया.
इस भारी बारिश में भी लोग शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं. हालांकि मंदिर और सड़क पर कई फीट पानी भरा है. फिर भी लोग जय माता दी के नारों के साथ मंदिर में जा रहे हैं. बता दें कि बारिश से Nh-48, सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 38 जैसे पॉश इलाकों समेत पुराने शहर की सड़कें जलमग्न हो गई. साइबर सिटी में रविवार 1 बजे से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके बाद से पूरे शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.