हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'27 जनवरी को राहुल की जयपुर में बेरोजगारी पर रैली, हरियाणा यूथ कांग्रेस भी लेगी हिस्सा' - सचिन कुंडू न्यूज

गुरुवार को गुरुग्राम में युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू ने जानकारी दी कि बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी अब पूरे देश मे युवाओं को जगाने के लिए 27 जनवरी को जयपुर में रैली करेंगे. जिसमें देशभर के युवा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे, विस्तार से पढ़ें खबर.

haryana-youth-congress-will-participate-unemployment-rally-by-rahul-gandhi
'27 जनवरी को राहुल गांधी जयपुर में करेंगे बेरोजगारी को लेकर रैली

By

Published : Jan 23, 2020, 7:43 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कांग्रेस सरकार के दस साल के शासनकाल में बेरोजगारी की दर 2.8 थी तो वहीं अब मौजूदा सरकार के समय बेरोजगारी की दर 28.6 हो चुकी है. वहीं हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में भी नंबर वन था इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार में बेरोजगारी में हरियाणा को नंबर वन का दर्जा भी मिला था.

उनका कहना है कि फिलहाल सरकार रोजगार और आर्थिक मंदी पर कोई बात नहीं करती है, लेकिन देश को बांटने का काम जरूर करती है. देश के प्रधानमंत्री ने भी जनता से बड़े-बड़े वायदे किए थे, लेकिन एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ इसलिए अब देश की जनता भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी है.

'27 जनवरी को राहुल की जयपुर में बेरोजगारी पर रैली, हरियाणा यूथ कांग्रेस भी लेगी हिस्सा'

उन्होंने जानकारी दी कि बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी अब पूरे देश मे युवाओ को जगाने के लिए 27 जनवरी को जयपुर में रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू कर रहे है, जिसमें राहुल गांधी के नेतृत्व में भारतीय यूथ कांग्रेस पूरे देश में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

वहीं हरियाणा में गठबंधन की सरकार पर भी युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन नहीं ठगबंधन की सरकार है. हरियाणा की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए जजपा को वोट दिया था. इतना ही नहीं जजपा ने भाजपा के खिलाफ चुनाव के समय में जनता से वोट मांगा था, लेकिन आज गठबंधन जनता की भावनाओं के अनुरूप नहीं है.

इतना ही नहीं उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए भी कहा कि महाराष्ट्र में पहले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय हुआ था. उसके बाद गठबंधन हुआ था, लेकिन हरियाणा में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम अभी तक तैयार भी नहीं हुआ है. इसलिए स्वार्थ की पूर्ति के लिए हरियाणा में गठबंधन हुआ है. अब प्रदेश की जनता को भी गठबंधन की सरकार से कोई उम्मीद नहीं है.

ये भी पढ़ें- पानीपत: आर्य कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

देश मे भाजपा की सरकार का लगभग छह साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने का एलान किया था, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद सरकार युवाओ को रोजगार नही दे सकी है. अब देखना होगा कि 27 जनवरी को राहुल गांधी के नेतृत्व में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हो रहा आंदोलन क्या रूप लेता है यह आने वाला समय तय करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details