हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में डेढ़ लाख की रिश्वत लेते कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, आरोपियों को छोड़ने के लिए मांग रहा था पैसे - गुरुग्राम रिश्वत कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में एक कॉन्स्टेबल को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. एक केस को कमजोर करने और वारदात में शामिल आरोपियों को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी.

gurugram bribe constable arrest
gurugram bribe constable arrest

By

Published : Apr 11, 2022, 6:00 PM IST

गुरुग्राम: विजिलेंस की टीम ने सोमवार को गुरुग्राम में एक कॉन्स्टेबल को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (gurugram bribe constable arrest) किया है. आरोपियों को केस से बाहर करने के नाम पर 30 लाख की रिश्वत मांगी गई ती. झज्जर के रहने वाले ललित नाम के शख्स की शिकायत पर रोहतक विजिलेंस की टीम की ने रेड मारकर ने कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की एवज में डेढ़ लाख रुपए टोकन ले रहा था. आरोपी सिपाही थाना खेड़कीदौला में तैनात है.

विजिलेंस के डीएसपी की मानें तो झज्जर निवासी ललित ने शिकायत दी थी कि उसके जानने वाले कुलदीप और मनोज एक केस में गिरफ्तार हुए थे. उन्हें छोड़ने की एवज में मानेसर सीआईए में तैनात एक एएसआई 30 लाख रुपए की मांग कर रहा है. इतना ही नहीं थाना खेड़कीदौला में तैनात एक कांस्टेबल शक्ति सिंह केस को कमजोर करने के लिए 15 लाख रुपए की मांग कर रहा है, लेकिन अब बात 12 लाख पर आ गई है. इस पर विजिलेंस ने एक टीम तैयार की.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद विजिलेंस के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर पटवारी, 71 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

टीम ने गुरुग्राम के हीरो होण्डा चौक पर अपना जाल बिछाया. शिकायतकर्ता ललित को पैसे देकर शक्ति सिंह को हीरो होण्डा चौक पर बुलाया गया. जहां शक्ति सिंह ने जैसे ही टोकन के डेढ़ लाख रुपए पकड़े तो विजिलेंस की टीम ने उसे मौके पर धर दबोचा. विजिलेंस टीम ने शक्ति सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में मानेसर सीआईए में तैनात एएसआई की भी तलाश की जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details