गुरुग्राम: विजिलेंस की टीम ने सोमवार को गुरुग्राम में एक कॉन्स्टेबल को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (gurugram bribe constable arrest) किया है. आरोपियों को केस से बाहर करने के नाम पर 30 लाख की रिश्वत मांगी गई ती. झज्जर के रहने वाले ललित नाम के शख्स की शिकायत पर रोहतक विजिलेंस की टीम की ने रेड मारकर ने कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की एवज में डेढ़ लाख रुपए टोकन ले रहा था. आरोपी सिपाही थाना खेड़कीदौला में तैनात है.
विजिलेंस के डीएसपी की मानें तो झज्जर निवासी ललित ने शिकायत दी थी कि उसके जानने वाले कुलदीप और मनोज एक केस में गिरफ्तार हुए थे. उन्हें छोड़ने की एवज में मानेसर सीआईए में तैनात एक एएसआई 30 लाख रुपए की मांग कर रहा है. इतना ही नहीं थाना खेड़कीदौला में तैनात एक कांस्टेबल शक्ति सिंह केस को कमजोर करने के लिए 15 लाख रुपए की मांग कर रहा है, लेकिन अब बात 12 लाख पर आ गई है. इस पर विजिलेंस ने एक टीम तैयार की.