हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बन रहा आयकर विभाग का ऑफिस, 100 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार - ITD office being construction in Gurugram

गुरुग्राम के सेक्टर 29 में आयकर विभाग ( income tax department) के पहला ऑफिस 100 करोड. की लागत से बन रहा है. भूमि पूजन के बाद ऑफिस निर्माण (new income tax office gurugram) का कार्य शुरू हो गया है. यह इमारत डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार होने की उम्मीद है.

haryana income tax department office construction started in gurugram cost of 100 crores
गुरुग्राम में बन रहा आयकर विभाग का ऑफिस, 100 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार

By

Published : Nov 24, 2022, 1:40 PM IST

गुरुग्राम: शहर के सेक्टर 29 में आयकर विभाग का पहला ऑफिस (new income tax office gurugram) बनेगा. यह ऑफिस 100 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. भूमि पूजन के बाद ऑफिस निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. अगले डेढ़ वर्ष में यह इमारत पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी.आयकर विभाग ( income tax department ) के नए ऑफिस में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. यहां आने वाले टैक्सपेयर्स को भी काफी सुविधाएं मिलेगी.

भूमि पूजन के साथ इनकम टैक्स ऑफिस के निर्माण (income tax department office construction started in gurugram) का कार्य शुरू हो गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में भारत सरकार के राजस्व सचिव तरुण बजाज मुख्य अतिथि थे. आयकर विभाग के इस ऑफिस परिसर में लगभग 12 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. जिससे यह इमारत पूरी तरह से प्रदूषण रहित रहेगी. इसके अलावा अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त इस इमारत में टैक्सपेयर्स के लिए भी कई महत्वपूर्ण और सुविधाजनक कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें:हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला बोले- अगले 2 महीनों में करूंगा सभी जेलों का निरीक्षण

ऑफिस के लिए आयकर विभाग ( income tax department ) ने हरियाणा शहरी प्राधिकरण से 90 करोड़ रुपए में 2 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदी है. इससे पहले आयकर विभाग का गुरुग्राम ऑफिस किराए की इमारत में चल रहा है. प्रधान आयकर आयुक्त प्रताप सिंह और अन्य ऑफिसर्स की तरफ से इस ऑफिस को लेकर सरकार से लंबे समय से मांग की जा रही थी. इस ऑफिस की पूरी रूपरेखा विभाग के इन्हीं अधिकारियों के अधीन की गई है. जिसके बाद इस ऑफिस का निर्माण कार्य शुरू हुआ. आयकर विभाग के इस ऑफिस का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां आने वाले टैक्सपेयर्स को भी काफी सुविधाएं मिल सकेंगी. विभाग की तरफ से टैक्स में कई बड़े कदम उठाए गए हैं. जिससे टैक्सपेयर्स को फायदा मिल रहा है. यही नहीं विभाग की तरफ से 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रिफंड भी इश्यू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details