गुरुग्राम:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशे के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, सीएम ने आदेश दिया है कि पूरे प्रदेश में हुक्का बार पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी अब एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से टीमों का गठन किया गया है. जो सभी पब-बार पर चेकिंग करेंगे. इस दौरान यदि कोई भी पब व बार हुक्का सर्व करते हुए नजर आए तो उसकी खैर नहीं.
ये भी पढ़ें:Ban on Hookah Bar in Haryana: हरियाणा में व्यवसायिक हुक्का बार पर प्रतिबंध, नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन रैली के समापन पर CM ने किए ये बड़े ऐलान
गुरुग्राम एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से सभी पब और बार के अलावा सभी रेस्टोरेंट में भी आदेश जारी कर दिये हैं. किसी भी तरह से हुक्का बार की गतिविधि को नहीं चलाया जाएगा. जिसके चलते हुक्का रखना और पिलाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल की तरफ से आदेश जारी किए गए थे, कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. गुरुग्राम एक्साइज विभाग की तरफ से पूरी तरह से सभी पब और बार पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
अगर कोई भी पब-बार और रेस्टोरेंट फ्लेवर्ड हुक्का पिलाते हुए मिले, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गुरुग्राम में कुल मिलाकर 270 पब और बार हैं. इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट में भी हुक्का बार संचालित किया जा रहा था. अब गुरुग्राम वेस्ट जोन में कुल 81 पब और बार है. जिसमें चेकिंग के लिए कुल 6 टीमें गठित की गई है. वहीं, ईस्ट जोन में 190 पब और बार संचालित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Sirsa Cyclothon Cycle Rally: सिरसा में सीएम ने साइक्लोथॉन साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी, खुद भी साइकिल चलाते नजर आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल
एक्साइज विभाग की तरफ से सभी को साफ कर दिया गया है कि किसी भी तरह की कोई गतिविधि संचालित नहीं की जाए. दरअसल, हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, नशे के खिलाफ चलाई गई साइक्लोथॉन यात्रा के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया था कि प्रदेश में परोसे जा रहे सभी नशीले हुक्कार बार पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हालांकि ग्रामीण स्तर पर हुक्का बार में किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.