गुरुग्राम: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने क्राइम ब्रांच में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया. इन अधिकारी और कर्मचारियों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के मोस्ट वांटेड 10 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया था. अनिल विज ने गुरुग्राम में पीडब्ल्यूडी हाउस में सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला था. शूटर्स के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई थी.
अनिल विज की माने तो प्रदेश सरकार क्राइम ब्रांच में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशंसा पत्र भी जारी कर उन्हें सम्मान देगी. अनिल विज ने कहा कि हम जल्द ही 30 ऐसे इनामों की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसमे 10 इनाम मुख्यमंत्री के नाम से 10 गृह मंत्री के नाम से तो वहीं 10 इनाम डीजीपी हरियाणा के नाम से दिए जाएंगे और ऐसे इनाम में 1 लाख की राशि के साथ साथ उनको नौकरी में 6 महीने एक्सटेंड का मौका भी दिया जाएगा.