हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

MARUTI SUZUKI हरियाणा में लगाने जा रही तीसरा प्लांट, आज सीएम करेंगे समझौते पर हस्ताक्षर - हरियाणा में मारुति सुजुकी प्लांट

हरियाणा में मारुति सुजुकी अपना तीसरा प्लांट लगाने जा रही है. इसे लेकर गुरूवार यानि 19 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

Maruti Suzuki India Limited
MARUTI SUZUKI हरियाणा में लगाने जा रही तीसरा प्लांट, आज सीएम करेंगे समझौते पर हस्ताक्षर

By

Published : May 19, 2022, 8:40 AM IST

Updated : May 19, 2022, 10:55 AM IST

गुरूग्राम: हरियाणा में मारुति सुजुकी अपना तीसरा प्लांट लगाने जा रही है. इसे लेकर गुरूवार यानि 19 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. यह समझौता आईएमटी खरखैदा में 800 एकड़ और 100 एकड़ जमीन के आवंटन को लेकर है.

मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि मारूति द्वारा प्रदेश लगाए तीसरा प्लांट राज्य के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. सीएम ने कहा कि एमएसआईएल ने इस प्लांट के लिए आईएमटी खरखौदा में अतिरिक्त 800 एकड़ जमीन खरीदी है. कंपनी पहले फेस में ग्यारह हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी. इस प्लांट में कुल 18 हजार करोड़ का निवेश होगा. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी इंजन सहित दोपहिया वाहनों का प्लांट लगाने के लिए 100 एकड़ जमीन खरीदी है. कंपनी 1हजार चार सौ 66 करोड़ रुपये निवेश करेगी.

हरियाणा में प्रस्तावित तीसरे प्लांट के बारे में मारुति सुजुकी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने कई राज्य सरकारों के साथ चर्चा की लेकिन हरियाणा ही सबसे सही लगा. उन्होंने कहा कि इस प्लांट की क्षमता हर साल दो लाख पचास हजार वाहन बनाने की होगी. माना जा रहा है यह प्लांट साल 2025 तक चालू हो सकता है. साल 1983 में हरियाणा के गुरुग्राम में मारुति ने अपना पहला प्लांट स्थापित किया था. कंपनी का मानेसर में पहले एक अन्य प्लांट लगा हुआ है. इसके अलावा रोहतक में एक मॉडर्न आरएंडडी सेंटर भी चला रही है.

प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना काल के बावजूद हरियाणा उद्योग जगत के लिए अवसरों की भूमि है. प्रदेश की नीतियों से प्रभावित होकर मारूति सुजुकि इंडिया लिमिटेड और सुजुकि मोटर साइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रदेश में आईएमटी खरखौदा में अपने नए प्लांट स्थापित करने जा रही हैं. हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने हरियाणा प्रदेश को औद्योगिक पावर हाउस बताया. उन्होंने कहा कि कि बिजनेसमैन हरियाणा की उद्यम हितैषी नीतियों से प्रभावित है इसलिए कंपनियां प्रदेश की की ओर रूख कर रही हैं.

गुप्ता ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ईज ऑफ डूंइग बिजनेस-2017 में देश में तीसरे स्थान पर रहा है. लीड्स-2021 इंडेक्स के अनुसार हरियाणा लॉजिस्टिक दक्षता में द्वितीय स्थान पर है. यही नहीं, निर्यात तैयारी के साथ लैंड लॉक स्टेटस में भी प्रदेश का पहला स्थान है. उन्होंने बताया कि हरियाणा फुटवीयर उत्पादन , दुपहिया वाहन , लिफट , कार ,क्रेन उत्पादन में अग्रणी है और प्रदेश में 28540 एकड़ भूमि पर 36 औद्योगिक मॉडल टाउनशिप हैं. गुप्ता ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद देश में हरियाणा ही ऐसा प्रांत है जहां पर एक बार में इतनी बड़ा निवेश हो रहा है जिसमें दुनिया की नामी कार और मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी मारूति सुजुकि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 19, 2022, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details